
IPL 2025: PBKS और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 15 अप्रैल को होगा।
यह मैच मल्लापुरा के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
KKR ने 6 में से 3 मैच जीते हुए हैं, जबकि PBKS ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ भारी रहा है KKR का पलड़ा
IPL में अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमें 33 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मुकाबले KKR ने अपने नाम किए हैं, जबकि PBKS ने 12 मैच जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमें केवल 1 मैच में ही आमने-सामने हुई थीं, जिसमें PBKS ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
PBKS का KKR के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 262 रन है।
प्रदर्शन
PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का KKR के खिलाफ प्रदर्शन
PBKS की मौजूदा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने KKR के विरुद्ध 14 मैचों में 41.45 की औसत और 150.50 की स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93* रन रहा है।
प्रभसिमरन सिंह ने KKR के खिलाफ 4 पारियों में 197.87 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह KKR के विरुद्ध 9 मैचों में 26.10 की औसत से 10 विकेट झटकने के में सफल रहे हैं।
आंकड़े
KKR के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने PBKS के खिलाफ 21 मैचों में 29.71 की औसत और 115.03 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
क्विंटन डिकॉक ने इस टीम के खिलाफ 12 पारियों में 38.45 की औसत से 423 रन बनाए हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
इसी तरह ऑलराउंडर आंद्रे रसेल PBKS के विरुद्ध 15 मैचों में 432 रन बनाने के साथ 15 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
स्टेडियम
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
PBKS ने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 2 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है।
PBKS की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी।
KKR ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में वह जीत दर्ज करना चाहेगी।