Page Loader
IPL 2024: महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा PBKS बनाम GT मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा PBKS बनाम GT मुकाबला

IPL 2024: महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा PBKS बनाम GT मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

Apr 21, 2024
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 37वें मुकाबले में रविवार (21 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। यह मुकाबला मोहाली में नए बने महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। यह इस सीजन PBKS का घरेलू मैदान भी है। इस सीजन इस स्टेडियम को 5 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच यहां आखिरी मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट

कैसा रहता है स्टेडियम की पिच का मिजाज?

इस स्टेडियम की पिच रेत से बनी होने के कारण तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद पहुंचाती है। यहां 170 से 180 रन का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त माना जाता है। यहां बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज थोड़े कारगर साबित हो सकते हैं। बल्लेबाज अगर शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाते हैं तो गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सकता है। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

जानकारी

कैसा रहेगा मोहाली का मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 21 अप्रैल को मोहाली में तापमान 21 डिग्री (न्यूनतम) से 37 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बादल छाए रहने की कोई उम्मीद नहीं है। बारिश की भी संभावना नजर नहीं आ रही है।

आंकड़े

घरेलू क्रिकेट और IPL में कैसे रहे हैं मैदान के आंकड़े? 

यहां घरेलू क्रिकेट के 23 टी-20 मैचों में से 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली और 8 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 148 और दूसरी पारी का 116 रन है। उच्चतम स्कोर जम्मू-कश्मीर (238/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश) के नाम है। 4 IPL मुकाबलों में पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर मुंबई इंडियंस (MI) 192/7) के नाम दर्ज है।

इतिहास

कैसा है स्टेडियम का इतिहास? 

साल 2021 में स्थापित इस स्टेडियम का नाम पूर्ववर्ती पटियाला राज्य के अंतिम शासक दिवंगत महाराजा यादवेंद्र सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने साल 1934 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पिता थे। यहां 33,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले साल ही इसे अंतरराष्ट्रीय और IPL मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी दी थी।