IPL 2024: मोहित शर्मा ने SRH के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह IPL 2024 में खेले गए 3 मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने मैच में बड़ी कंजूसी से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट लगाने का मौका नहीं दिया। इसके चलते SRH की टीम 168/8 का स्कोर ही बनाने में सफल रही।
कैसी रही मोहित की गेंदबाजी?
मोहित ने SRH को 74 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक शर्मा (29) के रूप में न केवल तीसरा झटका दिया, बल्कि अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने शाहबाज अहमद (22) और वाशिंगटन सुंदर (0) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पारी में अपने कोटे के 4 ओवरों में महज 6.20 की इकॉनकी से 25 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।
कैसा रहा है मोहित का IPL करियर?
मोहित ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 103 मैचों में 23.39 की औसत और 8.40 की इकॉनमी से 125 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 विकेट का रहा है। वह 3 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इसी तरह उन्होंने 28 पारियों में 21 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 122 रन भी अपने नाम किए हैं।