IPL 2024: LSG बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 19 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
LSG ने इस सीजन में अब तक 3 मैच जीते हुए हैं और इतने में ही हार झेली है, जबकि CSK ने 4 मुकाबले जीते हुए हैं और 2 में हार झेली है।
LSG अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 3 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से CSK ने 1 मैच जीता है और LSG ने भी 1 मैच अपने नाम किया है।
इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर CSK (217) के नाम पर दर्ज है।
पिछले सीजन में हुई पिछली भिड़ंत में CSK ने LSG को 12 रन से मात दी थी।
LSG
ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग इलेवन
LSG को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शिकस्त मिली थी। उस मैच में क्विंटन डिकॉक ने सिर्फ 10 रन बनाए थे।
LSG के सलामी बल्लेबाज डिकॉक पिछले 3 मैचों से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। उन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ और यश ठाकुर।
CSK
इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK की टीम
CSK ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रन से हराया था। उस मुकाबले में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाए थे।
एक बार फिर CSK की टीम इन बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
CSK: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मोईन अली, शेख रशीद और दीपक चाहर। LSG: मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, नवीन-उल-हक, कृष्णप्पा गौतम और देवदत्त पडिक्कल।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
दुबे का इस सीजन में खूब बल्ला चला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 पारियों में 60.50 की औसत और 163.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 242 रन बनाए हैं।
IPL 2024 में पूरन ने 74.33 की औसत और 161.59 की स्ट्राइक रेट से 223 रन अपने नाम किए हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर ने इस सीजन में 18.30 की औसत के साथ 10 विकेट चटका लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (उपकप्तान) और क्रुणाल पांड्या।
गेंदबाज: मथीशा पथिराना, रवि बिश्नोई और मुस्ताफिजुर रहमान।
LSG और CSK के बीच होने वाला यह मैच 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।