IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार का GT के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले में रविवार (31 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला GT के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में SRH की टीम को भुवनेश्वर कुमार से बड़ी उम्मीद रहेगी। उनका GT के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है और वह इसे दोहराना चाहेंगे। GT टीम उन पर दबाव बनाना चाहेगी। आइए भुवनेश्वर के GT के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
GT के खिलाफ कैसा रहा है भुवनेश्वर का प्रदर्शन?
भुवनेश्वर ने IPL की लगभग सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और GT के खिलाफ 3 ही मैच में उनके आंकड़े प्रभावशाली हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ केवल 3 मैच खेले हैं, जिसमें 14.29 की औसत और 8.33 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसी तरह वह 1 पारी में 27 रन बनाने में भी कामयाब रहे हैं।
कैसा रहा है भुवनेश्वर का IPL करियर?
भुवनेश्वर ने साल 2011 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 162 मैच में 26.47 की औसत और 7.47 की इकॉनमी से 170 विकेट चटका चुके हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से 6 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह 63 पारियों में 283 रन भी बना चुके हैं।
IPL में कई रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर यदि इस संस्करण में 14 विकेट चटकाते हैं तो वह IPL में युजवेंद्र चहल (190) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इसी तरह अगर वह किसी मैच में 5 विकेट हॉल लेते हैं तो वह लीग में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। वह इस संस्करण में 12 विकेट चटकाकर टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।