IPL 2024: विराट कोहली का पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के छठे मुकाबले में सोमवार (25 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मैच RCB के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा। इसमें PBKS जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं RCB पहली जीत की तलाश में होगी। इस मैच में विराट कोहली की भूमिका अहम रहने वाली है। वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। आइए कोहली के PBKS के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
PBKS के खिलाफ दमदार रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने लीग में सभी टीमों के खिलाफ खूब रन बटोरे हैं और PBKS के विरुद्ध भी उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है। कोहली ने PBKS के खिलाफ अब तक 30 मैच खेले हैं, जिसमें 31.89 की औसत और 127.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 861 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 113 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 3 पारियों में नाबाद भी रहे हैं।
IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली भारत की प्रतिष्ठित लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 238 मैच खेले हैं, जिसमें 37.16 की औसत और 129.93 की स्ट्राइक रेट से 7,284 रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान शिखर धवन (6,638) ने बनाए हैं।
आगामी मैचों के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली IPL इतिहास में 7,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने IPL में सर्वाधिक 7 शतक लगाए हैं और वह 10 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली ने IPL में 106 कैच लिए हैं। वह 4 कैच और लेते ही सुरेश रैना (109) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 235 छक्के लगाए हैं। वह 250 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो सकते हैं।