PBKS बनाम DC: सैम कर्रन ने जड़ा IPL 2024 का पहला अर्धशतक, टीम को दिलाई जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदान मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी (63) खेली। यह इस संस्करण का पहला और कर्रन के IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 39 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही PBKS की टीम शुरुआती झटकों से उबकर मैच जीतने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही कर्रन की पारी और साझेदारी?
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS को 42 रन के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (9) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद कर्रन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने प्रभसिमर सिंह (26) के साथ 42 रन और लियाम लिविंगस्टोन (38*) के साथ 5 विकेट विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी निभाई। कर्रन अपनी पारी में 47 गेंदों में 6 चाैके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है कर्रन का IPL करियर?
कर्रन ने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 47 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 36 पारियों में करीब 25 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 676 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी मैच में आया है। इसी तरह वह 46 पारियों में 35.57 की औसत से 42 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।