KKR बनाम LSG: फिल सॉल्ट ने बनाया अपना सर्वोच्च IPL स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हरा दिया। KKR को इस मैच में जिताने में फिल सॉल्ट की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 89 रन की पारी खेली। यह इस सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। ये उनका IPL में सर्वोच्च स्कोर बन गया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही सॉल्ट की पारी
जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत करने आए सॉल्ट ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इस सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया। ये उनके टी-20 क्रिकेट करियर का 34वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्हें जीवनदान भी मिला। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 120 रन की अटूट साझेदारी की। वह 47 गेंदों पर 89* रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
सॉल्ट ने बनाया IPL में अपना सर्वोच्च स्कोर
यह सॉल्ट के IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा। उन्होंने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 47.75 की औसत और 159.17 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 14 मैचों में 161.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 409 रन बनाए हैं। IPL 2023 में सॉल्ट ने 9 मैच में 27.25 की औसत से 218 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे।
शानदार रहा है सॉल्ट का टी-20 करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज सॉल्ट का टी-20 करियर शानदार चल रहा है। उन्होंने अब तक 233 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 153 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,499 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक के अलावा 34 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 35.50 की औसत और 165.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन अपने नाम किए हैं।
KKR ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG को क्विंटन डिकॉक (10) और दीपक हूडा (8) के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (39) और आयुष बडोनी (29) ने टीम को संभालने का प्रयास किया और अंत में निकोलस पूरन (45) ने टीम को 161/7 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में KKR ने 42 के स्कोर तक 2 विकेट गंवाए। इसके बाद सॉल्ट और अय्यर (38*) की पारियों की बदौलत टीम ने 16वें ओवर में जीत हासिल की।