IPL 2024: KKR ने LSG को हराते हुए दर्ज की अपनी चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को KKR ने फिल सॉल्ट (89*) की पारी की मदद से 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह LSG की तीसरी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
KKR ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG को क्विंटन डिकॉक (10) और दीपक हूडा (8) के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (39) और आयुष बडोनी (29) ने टीम को संभालने का प्रयास किया और अंत में निकोलस पूरन (45) ने टीम को 161/7 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में KKR ने 42 के स्कोर तक 2 विकेट गंवाए। इसके बाद सॉल्ट और श्रेयस अय्यर (38*) की पारियों की बदौलत टीम ने जीत हासिल की।
शमर जोसेफ ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
IPL डेब्यू करते हुए शमर जोसेफ ने अपना पहला ओवर 10 गेंदों का फेंका। उन्होंने उस ओवर में 22 रन भी लुटाए। वह IPL इतिहास में तीसरा सबसे लम्बा ओवर करने वाले गेंदबाज बन गए। बता दें कि मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे ने 11-11 गेंदों का सबसे लम्बा ओवर किया है। उन्होंने अपने 4 ओवर में 11.80 की इकॉनमी रेट के साथ 47 रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके।
नरेन ने हासिल किया ये मुकाम
नरेन ने LSG के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 4.20 की इकॉनमी रेट के साथ 17 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी में कोई चौका या छक्का नहीं दिया। यह 14वां ऐसा मौका (संयुक्त रूप से सर्वाधिक) है, जब नरेन ने अपनी 4 ओवर पूरी गेंदबाजी करने के बावजूद कोई चौका या छक्का नहीं दिया है। उन्होंने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन (14 बार) की बराबरी की है।
केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 300 छक्के
राहुल ने 27 गेंदों पर 39 रन की उम्दा पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। उन्हें आंद्रे रसेल ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 300 छक्के पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 5वें भारतीय और दुनिया के 40वें बल्लेबाज बने हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (1,056) के नाम दर्ज है।
सॉल्ट ने इस सीजन में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सॉल्ट ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इस सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया। ये उनके टी-20 करियर का 34वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्हें जीवनदान भी मिला। उन्होंने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए जीत दिलाई। वह 47 गेंदों पर 89* रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
दूसरे स्थान पर मौजूद है KKR
अपने 5 मैच के बाद KKR ने चौथी जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। LSG की यह 6 मैचों के बाद तीसरी हार है। फिलहाल 3 ही जीत दर्ज करने वाली LSG अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने 6 में से 5 मैच जीते हुए हैं और तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं।