वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज, ये निकले निष्कर्ष
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रा रहा। पूरे मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिला और आखिरी दिन तो 1 गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।
भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीतने के करीब थी लेकिन बारिश ने मेहमान टीम से यह मौका छीन दिया।
इस ड्रा के बावजूद भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज जीत ली।
आइए इस सीरीज से निकले प्रमुख निष्कर्ष पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा दूसरा टेस्ट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक (121) की मदद से 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने 255 रन ही बना सकी।
मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की।
जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने मैच के ड्रा होने तक दूसरी पारी में 76/2 का स्कोर बनाया था।
जायसवाल
जायसवाल ने डेब्यू सीरीज में छोड़ी छाप
घरेलू क्रिकेट में निरंतर रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को आखिरकार वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया।
उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में बड़ा शतक (171) लगाया।
इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक (57) लगाया और दूसरी पारी में उन्होंने 38 रन बनाए।
उन्होंने मैच में परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में छाप छोड़ी।
सलामी जोड़ी
सफल हुई रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इस सीरीज में डेब्यू कर रहे जायसवाल को ओपनिंग कराने का कदम फायदेमंद साबित हुआ।
इस जोड़ी ने तीनों पारियों में 50+ रन (229, 139 और 98) की साझेदारियां निभाईं।
रोहित और जायसवाल के नाम अब घर से दूर एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग साझेदारी में सबसे अधिक रन (466 रन) बनाने का रिकॉर्ड बन गया है। इस जोड़ी ने वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा (459 बनाम ऑस्ट्रेलिया) के रिकॉर्ड को तोड़ा।
रोहित
अच्छे रंग में नजर आए रोहित शर्मा
भले ही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में कुछ खास बात न रही हो, लेकिन रोहित अच्छे रंग में नजर आए।
3 पारियों में 240 रन बनाकर भारतीय कप्तान ने अपनी लय हासिल की। सीरीज में उनके स्कोर 103, 80 और 57 रन रहे।
क्वींस पार्क में अपनी 57 रन की पारी के दौरान, रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे तेज अर्धशतक बनाया और आखिरकार आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
कोहली
कोहली ने विदेशों में खेलते हुए शतक का सूखा खत्म किया
अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में शतक लगाया। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया।
कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा और इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की।
इसके साथ ही कोहली ने घर से बाहर टेस्ट शतक बनाने के अपने 5 साल के सूखे को भी समाप्त कर दिया। बता दें कि उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया (2018) में लगाया था।
सिराज
तेज गेंदबाजों में सिराज ने साबित की उपयोगिता
दूसरे टेस्ट में अगर कोहली के शतक ने भारत की पारी की नींव रखी, तो मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 5 विकेट लेकर मैच को मेहमान टीम के पक्ष में कर दिया।
तेज गेंदबाजों के लिए क्वींस पार्क ओवल के पिच में कुछ खास मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन सिराज ने अविश्वनीय प्रदर्शन किया।
उन्होंने 23.4 ओवर गेंदबाजी की और 60 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए।