रोहित-यशस्वी का कमाल, विदेश में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतकीय साझेदारी वाली भारतीय सलामी जोड़ी बनी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। लंच तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 121 रन बना लिए थे। पहले टेस्ट में भी रोहित और यशस्वी के बीच 229 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके साथ अब यह जोड़ी विदेशी सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतकीय साझेदारी वाली भारतीय सलामी जोड़ी बन गई है।
गावस्कर और चौहान ने 1979 में 2 बार की थी शतकीय साझेदारी
1979 में इंग्लैंड में सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की सलामी जोड़ी ने 2 बार शतकीय साझेदारी की थी। इसके बाद 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच 2 बार शतकीय साझेदारी हुई थी। इसके अलावा 2006 में वेस्टइंडीज में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के बीच 2 बार शतकीय साझेदारी हुई थी। सीरीज के पहले टेस्ट में यशस्वी ने 387 गेंदों पर 171 रन और रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रन बनाए थे।