Page Loader
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट सोमवार से खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@cricketpakcompk)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Jul 23, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान की टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सोमवार से आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। गाले में खेला गया पहला टेस्ट उसने 4 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों टीमों की यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चरण की पहली सीरीज है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

रिपोर्ट

श्रीलंका को गेंदबाजी में करना होगा सुधार 

श्रीलंका की टीम को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। गाले टेस्ट की पहली पारी में टीम ने 121 ओवर गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी में धनंजय डी सिल्वा ने दोंनों पारियों में प्रभावित किया था। अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दिलशान मदुशंका और विश्व फर्नांडो।

रिपोर्ट

दूसरे टेस्ट में भी भारी रहेगा पाकिस्तान का पलड़ा 

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था। सऊद शकील ने दोहरा शतक जमाकर वाहवाही लूटी थी अब दूसरे टेस्ट में भी उन पर नजर होगी। वापसी मैच में शाहीन अफरीदी भी प्रभावशाली दिखे थे। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), हसन अली, अबरार अहमद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और आमिर जमाल।

रिपोर्ट

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैचों के आंकड़े 

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 58 बार आमना-सामना हुआ है। पाकिस्तान टीम इनमें से 22 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर श्रीलंका ने 17 मैच जीते हैं। इस दौरान 19 मैच ड्रॉ भी रहे। श्रीलंकाई धरती पर पाकिस्तान ने अब तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है, जबकि 9 में टीम को हार का समाना करना पड़ा है।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। करुणारत्ने ने पिछले 10 टेस्ट मैच में 938 रन बनाए हैं। बाबर ने पिछले 10 मैच में 1,236 रन बनाए हैं। शकील ने पिछले 6 मैचों में 818 रन बनाए हैं। प्रभात जयसूर्या और रमेश ने पिछले 8-8 मैच क्रमशः 57 और 37 विकेट झटके हैं। अबरार ने 5 मैचों में 34 विकेट लिए। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रिपोर्ट

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: सरफराज अहमद। बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, सऊद शकील (कप्तान) और एंजेलो मैथ्यूजऑलराउंडर्स: मोहम्मद नवाज और धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान)। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, प्रभात जयसूर्या, अबरार अहमद और नसीम शाह। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 24 जुलाई (सोमवार) से कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।