
वेस्टइंडीज बनाम भारत: क्रैग ब्रैथवेट ने लगाया 29वां टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
क्वींस पार्क ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक लगाते हुए 75 रन की पारी खेली।
इस बीच भारत के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 150 से अधिक रन बना लिए हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही ब्रैथवेट की पारी
पारी की शुरुआत करने आए ब्रैथवेट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 170 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने एक छोर संभाले रखा और विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे कैरेबियाई कप्तान 235 गेंदों में 75 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।
इस बीच उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी भी की।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है ब्रैथवेट का टेस्ट करियर
साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रैथवेट ने अब तक 166 पारियों में 34.94 की औसत के साथ 5,451 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 29 अर्धशतक के अलावा 12 शतक भी लगा चुके हैं।
आज की पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के जैक हॉब्स (5,410) और न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो (5,444) को पीछे छोड़ा।
बता दें कि वह वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं।
आंकड़े
भारत के विरुद्ध ब्रैथवेट ने लगाया 5वां अर्धशतक
ब्रैथवेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध अब तक 13 टेस्ट की 24 पारियों में लगभग 24 की औसत के साथ 550 रन बनाए हैं।
आज का उनका स्कोर (75) भारत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।
वेस्टइंडीज की धरती पर खेलते हुए उन्होंने 35.83 की औसत के साथ 2,652 रन अपने नाम कर लिए हैं।
WTC
WTC में कैसा रहा ब्रैथवेट का प्रदर्शन
ब्रैथवेट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दोनों चक्र को मिलाकर अब तक 55 पारियों में 34.01 की औसत के साथ 1,769 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 160 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
वह वेस्टइंडीज की ओर से WTC में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।