देवधर ट्रॉफी 2023: टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी कर सकते हैं बेहतर प्रदर्शन, रहेगी सबकी नजर
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 का आगाज 24 जुलाई से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
साल 2019 के बाद पहली बार इस लिस्ट- A टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
इसमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ इस्ट जोन की टीमें खेलते नजर आएंगी।
ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं, जो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और जिन पर सबकी निगाहें रहेंगी।
#1
राहुल त्रिपाठी- वेस्ट जोन
राहुल त्रिपाठी वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।
पिछले सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने 87.33 की औसत से 524 रन बनाकर सनसनीखेज प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़ दिए थे।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 53 मैचों में 37.91 की औसत से 1,782 रन बनाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और भारतीय टीम में भी खेल चुके हैं।
#2
मयंक अग्रवाल- साउथ जोन
मयंक अग्रवाल साउथ जोन के कप्तान हैं और वह अपने बल्ले से धमाल मचाने को तैयार हैं।
अनुभवी सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। वह इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
पिछले सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने सिर्फ 26.37 की औसत से 211 रन बनाए थे।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 98 मैच में 45.70 की औसत से 4,296 रन बनाए हैं।
#3
रिंकू सिंह - सेंट्रल जोन
साल 2023 के IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कमाल का प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह की चर्चा हर तरफ हो रही है।
उनका लिस्ट-A करियर भी कमाल का रहा है और उन्होंने 53 की औसत से 1,749 रन बनाए हैं।
पिछले सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 67 की औसत से 335 रन बनाए थे।
उन्होंने IPL 2023 में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे।
#4
वाशिंगटन सुंदर - साउथ जोन
मयंक की टीम के साथी वाशिंगटन सुंदर भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
वह पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
ऐसे में देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने पर उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 16 वनडे मैचों में 16 विकेट झटके हैं और 233 रन बनाए हैं। 65 लिस्ट-A मैचों में उनके नाम 838 रन और 58 विकेट हैं।