एशिया के बाहर दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने विराट कोहली, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया। वह 206 गेंदों पर 121 के स्कोर पर रन आउट हुए। विराट एशिया के बाहर दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एशिया के बाहर अब तक 28 शतक लगाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने एशिया के बाहर 29 शतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने लगाए हैं 12 शतक
विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने और जैक कैलिस ने 12-12 बार यह कारनामा किया। इस सूची में 13 शतक के साथ सुनील गावस्कर शीर्ष पर हैं। विराट टेस्ट में तीसरी बार रन आउट हुए हैं। 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 62 गेंदों पर 22 रन बनाकर और 2020 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 180 गेंदों पर 74 के स्कोर पर वह रन आउट हुए थे।