दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया संघर्ष, बारिश का खलल रहा तीसरे दिन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष दिखाया है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम भारत की पहली पारी (438) के आधार पर फिलहाल 209 रन से पीछे है। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले सत्र में बारिश का रहा खलल
कल के स्कोर 87/1 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को 117 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए किर्क मैकेंजी दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। मैकेंजी के विकेट के पतन के साथ ही बारिश का खलल देखने को मिला और 51.4 ओवर के बाद 117/2 के स्कोर पर लंच की घोषणा कर दी गई।
होल्डर और एथानाजे का संघर्ष जारी
तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान कैरेबियाई कप्तान क्रैग ब्रैथवेट अपना अर्धशतक बनाकर 157 रन के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड (20) और जोशुआ डा सिल्वा (10) भी सस्ते में आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने 208 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया। इसके बाद एलिक एथानाजे (37*) और जेसन होल्डर (11*) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
ब्रैथवेट ने लगाया 29वां टेस्ट अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए ब्रैथवेट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 170 गेंदों में अपना 29 वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे कैरेबियाई कप्तान 235 गेंदों में 75 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। इस बीच उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी भी की थी।
भारत के विरुद्ध ब्रैथवेट ने लगाया 5वां अर्धशतक
ब्रैथवेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध अब तक 13 टेस्ट की 24 पारियों में लगभग 24 की औसत के साथ 550 रन बनाए हैं।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत की ओर से अब तक रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 37 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 35 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 61 रन देते हुए 1 विकेट लिया। मोहम्मद सिराज के खाते में भी 1 विकेट (1/48) आया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी।