कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लगाए 76 शतक
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शतक लगाया।
क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 206 गेंदों पर 121 रन बनाए।
इसके साथ ही विराट 500 मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
विराट ने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 76 शतक लगाए हैं, जबकि सचिन ने 75 शतक लगाए थे।
प्रदर्शन
दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट
500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में तीसरे सबसे ज्यादा शतक (68) लगाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 60 शतक लगाए थे।
विराट कोहली ने अब तक 111 टेस्ट में 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने 274 वनडे में 46 शतक और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक लगाया है।
विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में 100 शतक के साथ सचिन शीर्ष पर हैं।