कोहली ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हुए बनाया 25वां शतक
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह टेस्ट में नंबर-4 पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने टेस्ट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 25 शतक लगाए हैं। इसके अलावा लारा ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 शतक लगाए थे।
सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे 44 शतक
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 179 टेस्ट की 275 पारियों में 44 शतक लगाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 111 टेस्ट की 170 पारियों में 35 शतक लगाए थे। इसी तरह तीसरे नंबर पर काबिज महेला जयवर्धने ने 124 टेस्ट की 195 पारियों में 30 शतक और लारा ने 91 टेस्ट की 148 पारियों में 24 शतक लगाए थे।