Page Loader
रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बनाया दूसरा सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में 19 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बनाया दूसरा सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े

Jul 21, 2023
10:19 pm

क्या है खबर?

क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया। जडेजा ने 152 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उनका दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शानदार शतक (100*) और अगस्त 2019 में 58 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

जडेजा ने टेस्ट में लगाए 19 अर्धशतक

यह जडेजा के टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक है। उन्होंने टेस्ट में 3 शतक भी लगाए हैं। जडेजा ने 67 टेस्ट की 98 पारियों में अब तक 36.42 की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट से 2,804 रन बनाए हैं। 175 इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने टेस्ट की 126 पारियों में 273 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 82 गेंदों पर 37* रन बनाए थे और 5 विकेट भी लिए थे।