Page Loader
एशेज: इंग्लैंड के शीर्ष 7 में से 6 बल्लेबाजों ने बनाया 50+ स्कोर, बना खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों ने बनाया 50+ स्कोर (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

एशेज: इंग्लैंड के शीर्ष 7 में से 6 बल्लेबाजों ने बनाया 50+ स्कोर, बना खास रिकॉर्ड

Jul 21, 2023
08:21 pm

क्या है खबर?

चौथे एशेज टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 592 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक और 1 ने शतक लगाया। एशेज के इतिहास में ऐसा 5वीं बार हुआ है जब टीम के शीर्ष 7 में से 6 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाया हो। जैक क्रॉली ने 189, बेन डकेट ने 1, मोईन अली ने 54 और जो रूट ने 84 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 61, बेन स्टोक्स ने 51 और जॉनी बेयरस्टो ने 99* रन बनाए।

प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 317 रन

1893 में ओवल में खेले गए एशेज टेस्ट में, 1920 में सिडनी में, 1930 में ओवल में और 2001 में ओवल में खेले गए एशेज टेस्ट में शीर्ष 7 में से 6 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट की पहली पारी में 317 रन पर सिमट गई थी। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा डेविड वार्नर ने 32, स्टीव स्मिथ ने 41, ट्रेविस हेड ने 48 और मिचले स्टार्क ने 36* रन बनाए।