भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: जानिए पर्थ क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। भारत ने अपना पिछला ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2020-21 में किया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे। उनके जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे। आइए मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पर्थ की पिच कैसी होगी?
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच अमूमन गेंदबाजी के लिए अच्छी रहती है। यहां की पिच स्थानीय मिट्टी और घास से बनी है, जिससे उछाल और गति मिलती है। यहां गेंद आसानी से बैट पर नहीं आती। स्पिनरों को विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। बल्लेबाज अगर ज्यादा समय पिच पर व्यतीत करते हैं तो उनके लिए रन बनाना आसान होगा। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
इस स्टेडियम पर कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक अजेय रही है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर 4 टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2018 में इकलौता टेस्ट खेला था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज की थी। यहां पर भारत से सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी विराट कोहली (123) ने खेली थी। इस मैदान पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर मार्नस लाबुशेन (204) ने बनाया है।
पर्थ में कैसा रहेगा मौसम?
टेस्ट के दौरान पर्थ में पहले दिन 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल पूरी तरह से साफ रहेगा। आखिरी दिन बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहेगा। ऐसे में दर्शकों को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैदान पर लगभग 62,000 लोग मैच का आनंद ले सकते हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
लाबुशेन ने यहां पर 3 टेस्ट में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। स्टीव स्मिथ ने भी 3 टेस्ट में 88.5 की औसत से 355 रन बनाए हैं। भारत से कोहली ने एक मैच में 140 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में नाथन लियोन ने 18.00 की औसत से 27 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 19.00 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद शमी ने एक टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए थे।