बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। साल 1996 से शुरू हुई इस सीरीज में दोनों टीमों के कई दिग्गज गेंदबाज खेले हैं। पिछली 4 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने कब्जा जमा रखा है। ऐसे में आइए दोनों देशों के उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
नाथन लियोन
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन हैं। उन्होंने साल 2011 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। 26 टेस्ट की 47 पारियों में इस खिलाड़ी ने 32.40 की औसत से 116 विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 विकेट का रहा था। लियोन के नाम इस सीरीज में 3 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन
सूची में दूसरे स्थान भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन हैं। इस ऑफ स्पिनर ने साल 2011 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 22 मैच खेले हैं। इसकी 42 पारियों में 28.36 की औसत से 114 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 7 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 विकेट का रहा है।
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। साल 1996 में उन्होंने इस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2008 में खेलते हुए नजर आए थे। 20 मैच की 38 पारियों में इस खिलाड़ी ने 30.32 की औसत से 111 विकेट लिए थे। उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। कुंबले का इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/141 विकेट का रहा था।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 1998 में इस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेला था। आखिरी बार वह 2013 में खेलते हुए नजर आए थे। इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने 18 मैच की 35 पारियों में 29.95 की औसत से 95 विकेट लिए थे। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 7 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। हरभजन का इस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/84 विकेट का रहा था।