टेस्ट क्रिकेट: नाथन लियोन का भारत के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज 4-0 या इससे बेहतर परिणाम के साथ जीतनी होगी। हालांकि, भारत के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। कंगारू टीम से नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आइए उनके भारत के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत के खिलाफ 121 विकेट ले चुके हैं लियोन
दाएं हाथ के स्पिनर लियोन का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है। भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में लियोन ने 31.56 की औसत के साथ 121 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। भारत के विरुद्ध पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है।
भारत के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं लियोन
लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में लियोन से ज्यादा विकेट पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ 39 टेस्ट में 149 विकेट लिए हैं। एंडरसन और लियोन ने के बाद इस सूची में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं लियोन
लियोन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने घर पर 67 टेस्ट में 30.88 की औसत के साथ 259 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 9 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में लियोन से ज्यादा विकेट शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं। बता दें कि वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया में 26.39 की औसत से 319 विकेट और मैक्ग्रा ने 22.43 की औसत से 289 विकेट लिए थे।
बेमिसाल रहा है लियोन का टेस्ट करियर
लियोन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गॉल टेस्ट से किया था। वह अब तक 129 टेस्ट मैचों में 30.28 की गेंदबाजी औसत के साथ 529 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है। वह टेस्ट करियर में अब तक 24 बार 5 विकेट हॉल और 5 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।