टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे। इसके साथ-साथ अगर कीवी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है, तो साउथी खिताबी मुकाबले के लिए भी उपलब्ध होंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
संन्यास के फैसले पर क्या बोले साउथी?
साउथी 14 दिसंबर, 2024 से शुरू होने वाले सेडन पार्क टेस्ट के साथ संन्यास ले लेंगे। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए साउथी ने कहा, "न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना वह सब था जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था। 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उस खेल से दूर होने का समय आ गया है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।"
कोच गैरी स्टीड ने की साउथी की प्रशंसा
टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी न्यूजीलैंड की टीम के जीत में योगदान देने के लिए साउथी की प्रशंसा की। स्टीड ने कहा, " टिम एक मजबूत खिलाड़ी रहे हैं और वह अब अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के हकदार हैं।" साउथी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उस सीरीज में उन्होंने 2 टेस्ट में 31.33 की औसत से 3 विकेट चटकाए थे।
शानदार रहा है साउथी का टेस्ट करियर
साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं। इसकी 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/64 का रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कीवी गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ रिचर्ड हेडली (431) ने लिए हैं।
14 टेस्ट में कप्तानी भी कर चुके हैं साउथी
साउथी ने पहली बार साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की थी। वह 14 मुकाबलों में कप्तान के रूप में नजर आए। टीम को 6 मुकाबले में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। उनका जीत प्रतिशत 42.85 का रहा है। कप्तान के तौर पर वे 14 मैच की 27 पारियों में 38.60 की औसत से 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 का रहा है।