टेस्ट क्रिकेट: मैच की तीसरी पारी में तिहरे शतक लगा चुके हैं ये बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 28 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाए हैं। इनमें से सिर्फ 4 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 2-2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। इनमें से ज्यादातर तिहरे शतक मैच की पहली या दूसरी पारी के दौरान देखने को मिले हैं। दिलचस्प रूप से अब तक 2 बल्लेबाजों ने टेस्ट की तीसरी पारी में तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
हनीफ अहमद (337 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1958)
पाकिस्तान के हनीफ अहमद ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच की तीसरी और अपनी दूसरी पारी में 337 रन बनाए थे। पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके लगाए थे। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 657/8 के स्कोर पर घोषित की थी। बारबाडोस में खेला गया वो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
ब्रेंडन मैकुलम (302 रन बनाम भारत, 2014)
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने मैच की तीसरी पारी में 559 गेंदों में 302 रन की पारी खेली थी। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उनकी बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 680/8 के स्कोर पर घोषित की थी। वेलिंग्टन में खेला गया वो मैच भी ड्रॉ रहा था।
तीसरी पारी में 299 के स्कोर पर आउट हुए थे मार्टिन क्रो
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मार्टिन क्रो तीसरी पारी के दौरान तिहरा शतक लगाने से चूक गए थे। 1991 में श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट की तीसरी पारी में क्रो ने 523 गेंदों में 299 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 29 चौके और 3 6 लगाए थे। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का भी सर्वोच्च स्कोर रह गया था। वेलिंग्टन में खेला गया वो मैच ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ था।
भारत से तीसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने बनाया है सर्वोच्च स्कोर
टेस्ट मैच की तीसरी पारी में भारत का अब तक कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं लगा सका है। तीसरी पारी में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी वीवीएस लक्ष्मण ने खेली है। बता दें कि लक्ष्मण ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरी पारी में 281 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने ईडन गार्डन में खेले गए मैच में फॉलऑन खेलने के बावजूद जीत दर्ज की थी।