Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी-20 (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Nov 14, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 29 रन से हराते हुए 3 मैचों सीरीज में बढ़त हासिल की। बारिश के व्यवधान के चलते मैच 7-7 ओवर का खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93/4 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 7 ओवर के बाद 64/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए मुकाबले पर एक नजर आते हैं।

ऑस्ट्रेलिया 

सस्ते में आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रलिया को जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में पहला झटका लगा। वह 5 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए टिम डेविड 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

मैक्सवेल

मैक्सवेल ने खेली उम्दा पारी, पूरे किए 10,000 टी-20 रन

मैक्सवेल ने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 10,000 रन पूरे किए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (12,411) और आरोन फिंच (11,458) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने। वह 10,000 टी-20 रन बनाने वाले विश्व के 16वें बल्लेबाज बने।

गेंदबाजी 

पाकिस्तान से अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए 

पाकिस्तान से अब्बास अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने इकलौते ओवर में 9 रन देते हुए 2 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने अपने 2 ओवर में 21 रन देते हुए एक सफलता हासिल की। उन्होंने शॉर्ट को अपना शिकार बनाया। नसीम शाह बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 2 ओवर में 37 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। शाहीन अफरीदी ने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 25 रन दिए।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर अजेय क्रम जारी रखा 

ऑस्ट्रेलिया की यह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में कुल 12वीं जीत है। इसके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर अजेय क्रम बरकरार रखा है। कंगारू टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध अपने घर पर टी-20 में चौथी जीत दर्ज की है।

पाकिस्तान 

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश

पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करने आए साहिबजादा फरहान 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मोहम्मद रिजवान अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगले बल्लेबाज बाबर आजम (3), उस्मान खान (4), आगा सलमान (4) और इरफान खान (0) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पाकिस्तान से अब्बास ने सर्वाधिक 20* रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए।