रणजी ट्रॉफी 2024-25: मोहम्मद शमी की वापसी का हुआ एलान, मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसी खबर है कि वह बुधवार (13 नवंबर) से मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले मैच में बंगाल की टीम से खेलते दिखेंगे। बता दें कि शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से चोट के चलते किसी तरह के पेशेवर मैचों में नहीं खेले हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
NCA ने दी शमी को खेलने की अनुमति
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने शमी की वापसी की जानकारी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ओझा ने एक बयान में कहा, "शमी बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे।" नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है। चोट संबंधी चिंताओं के कारण वह रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में भाग नहीं ले पाए थे।
घुटने में सूजन के कारण वापसी करने में शमी को हुई देरी
शमी के सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान वापसी की उम्मीद थी और उन्हें सीजन की शुरूआती दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था। हालांकि, बाएं घुटने में सूजन के कारण उन्हें ठीक होने में देरी हुई। इन चुनौतियों के बावजूद शमी अपनी वापसी को लेकर आशान्वित हैं। पिछले 6 महीनों में से अधिकांश समय उन्होंने बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही बिताया।
फिटनेस साबित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर सकते हैं शमी
अगर शमी आगामी चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं, तो संभव है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हैं। इनके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद शामिल हैं।
क्यों भारतीय टीम के लिए जरूरी हैं शमी?
शमी टेस्ट क्रिकेट में भी घातक सिद्ध होते हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.71 की औसत के साथ कुल 229 विकेट चटकाए हैं। इस बीच 56 रन देते हुए 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 32.09 की औसत के साथ 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।