ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: केएल राहुल का बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट में कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होगी। भारतीय टीम के प्रमुख कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। कोच गौतम गंभीर यह संकेत दे चुके हैं कि रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल के टेस्ट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज 35 की औसत से राहुल ने बनाए हैं रन
राहुल तीनों प्रारूप में भारत की ओर से पारी की शुरुआत कर चुके हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक, राहुल ने बतौर सलामी 44 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 75 पारियों में 34.94 की औसत के साथ 2,551 रन बनाए हैं। उन्होंने नंबर-1 पोजीशन पर खेलते हुए 41 पारियों में 40.02 की औसत से 1,601 रन बनाए हैं। नंबर-2 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 34 पारियों में 28.78 की औसत के साथ 950 रन बनाए हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज 7 शतक जड़ चुके हैं राहुल
राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की ओर से संयुक्त रूप से सातवें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 7 शतक लगाए हैं। शिखर धवन ने भी बतौर सलामी बल्लेबाज 7 शतक जड़े थे। भारत की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल से ज्यादा शतक सुनील गावस्कर (33), वीरेंद्र सहवाग (22), मुरली विजय (12), गौतम गंभीर (9), रोहित शर्मा (9) और नवजोत सिंह सिद्धू (8) ने लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 34.33 की औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 110 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 20.77 की औसत से 187 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में एक शतक भी लगा चुके हैं।
ऐसा रहा है राहुल का टेस्ट करियर
राहुल ने अपना पहला टेस्ट साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 53 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 93 पारियों में 33.87 की औसत से 2,981 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में 3 बार नाबाद भी रहे हैं।