टेस्ट क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने एक मैच में हैट्रिक लेने के साथ-साथ लगाया है अर्धशतक
किसी भी मैच में हैट्रिक लेना गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होता है। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने से गेंदबाज विपक्षी टीम के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा देता है। हालांकि, हैट्रिक लेना गेंदबाज के लिए आसान नहीं माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने एक मैच में हैट्रिक लेने के साथ-साथ अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
बिली बेट्स (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1883)
इंग्लैंड के बिली बेट्स ने 1883 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 55 रन बनाए थे। इसके बाद कंगारू टीम की पारी में उन्होंने पी एस मैकडॉनेल, जी गिफेन और जी जे बोनर को आउट करके हैट्रिक ली थी। वह किसी एक टेस्ट में गेंदबाजी में हैट्रिक और बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 15 टेस्ट में 27.33 की औसत से 656 रन बनाए और गेंदबाजी में 50 विकेट चटकाए थे।
डोमिनिक कॉर्क (इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 1995)
इंग्लैंड के डोमिनिक कॉर्क ने 1995 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 56 रन बनाए थे। उन्होंने कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी में आर बी रिचर्डसन, जेआर मरे और सीएल हूपर के विकेट लेते हुए हैट्रिक ली थी। इंग्लैंड ने 6 विकेट से वो मैच जीता था। दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्क ने इंग्लैंड से 37 टेस्ट खेले, जिसमें 29.81 की औसत के साथ 131 विकेट लिए थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड बनाम भारत, 2011)
साल 2011 में इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट में 319 रन से हराया था। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 64 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने भारत की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी। ब्रॉड ने पहली पारी में हैट्रिक समेत कुल 6 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए थे।
सोहाग गाजी (बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, 2013)
बांग्लादेश के सोहाग गाजी किसी एक टेस्ट में हैट्रिक लेने के साथ-साथ शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं। गाजी ने 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध मैच में बांग्लादेश की पहली पारी में नाबाद 101 रन बनाए थे। इसके बाद कीवी टीम की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने कोरे एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डगलस ब्रेसवेल के विकेट लेते हुए हैट्रिक पूरी की थी। चटगांव में खेला गया वो मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।