Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भारत के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? 
जोश हेजलवुड अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भारत के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? 

Nov 11, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का चयन कर दिया गया है। कंगारू टीम ने तो पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है, यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में जोश हेजलवुड से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। आइए भारत के खिलाफ उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

भारत के खिलाफ कैसा रहा है हेजलवुड का प्रदर्शन?

भारत के खिलाफ हेजलवुड ने पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 26.94 की उम्दा औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 का रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (71) के बाद हेजलवुड ने सबसे ज्यादा विकेट भारतीय टीम के खिलाफ ही लिए हैं।

सरजमीं

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कमाल के हैं हेजलवुड के आंकड़े 

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हेजलवुड ने 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 73 पारियों में 23.05 की शानदार औसत के साथ 162 विकेट झटके हैं। उन्होंने 7 बार अपने घरेलू सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/70 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बाद हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 52 विकेट इंग्लैंड की सरजमीं पर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जो आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, उसमे हेजलवुड ने 19.35 की औसत से 17 विकेट लिए थे।

फॉर्म

कमाल के फॉर्म में हैं हेजलवुड 

हेजलवुड ने साल 2024 में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 10 पारियों में 13.68 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 विकेट का रहा है। साल 2023 में भी हेजलवुड के आंकड़े कमाल के थे। उन्होंने 7 मैच की 13 पारियों में 26.03 की औसत से 27 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/57 विकेट का रहा था।

करियर

हेजलवुड के टेस्ट करियर पर एक नजर 

हेजलवुड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 132 पारियों में 24.82 की औसत से 273 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल और 10 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 112 मैच में 418 विकेट है।