
तीरंदाजी विश्व कप चरण-2 में भारत का शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण सहित 3 पदक किए अपने नाम
क्या है खबर?
भारत ने शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप चरण-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को 3 पदक अपने नाम किए।
उसने पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण, महिला टीम स्पर्धा में रजत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं।
पुरुष फाइनल में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और ऋषभ यादव की तिकड़ी ने मेक्सिको को 232-228 से हराया। उन्होंने चारों राउंड में शानदार और संतुलित प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
महिला
महिला कंपाउंड में इन खिलाड़ियों को मिली जीत
महिला कंपाउंड टीम में ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुरा धामनगांवकर और चिकिता तनीपार्थी शामिल थीं। इस टीम ने फाइनल में मेक्सिको से 221-234 से हारने के बाद रजत पदक जीता।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाया और अपनी मजबूत क्षमता साबित की। कंपाउंड टीम ने भी भारत की सफलता में योगदान दिया।
अभिषेक वर्मा और मधुरा धामनगांवकर की जोड़ी ने तीसरे स्थान के मुकाबले में मलेशिया को हराकर कांस्य जीता। हालांकि, अपेक्षाकृत स्कोर कम रहा।
ओलंपिक
कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा ओलंपिक में पहली बार खेली जाएगी
कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा लॉस एंजिल्स 2028 में अपना ओलंपिक पदार्पण करने जा रही है। इसमें मिश्रित टीम वर्ग में एकमात्र स्पर्धा होगी।
ऐसे में भारत तीरंदाजी में अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश करेगा। इस तरह के प्रदर्शन से टीम का हौसला काफी बढ़ेगा।
भारत की तीरंदाजी में लगातार हो रही ये सफलताएं देश की बढ़ती ताकत को दिखा रही हैं। इससे पहले अमेरिका में हुए आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-1 में भारत ने 4 पदक जीते थे।
ट्विटर पोस्ट
भारत की ये बड़ी जीत है
India wins in style!!
— India In Shanghai (@IndiaInShanghai) May 10, 2025
India’s Compound Men’s Team wins Gold Medal 🥇 in the 2025 Hyundai #ArcheryWorldCup underway in #Shanghai defeating Mexico 232-228
The trio of Abhishek Verma, Ojas Pravin Deotale & Rishabh Yadav with coach Lokesh Kumar outclassed Mexico 🇲🇽 232-228 in a… pic.twitter.com/mpo3ur0LFk