चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी टीम में रखा गया है। संजू सैमसन को किसी भी टीम में मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे।
हर्षित राणा को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।
टीम
चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।
वनडे सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा।
इतिहास
कैसा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास?
8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। पहली बार साल 1998 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था।
आखिरी बार 2017 में इसका आयोजन किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। भारतीय टीम साल 2002 में संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ विजेता रही थी।
2013 में भी उसने ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार ये ट्रॉफी जीती है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों का रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 22 मैच की 21 पारियों में 41.22 की औसत से 742 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के काइल मिल्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज हैं।
लसिथ मलिंगा (25) विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
रन
भारत के इन बल्लेबाजों का रहा है चैंपियंस ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 77.88 की औसत और 101.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 701 रन बनाए हैं।
सौरव गांगुली ने 13 मैचों की 11 पारियों में 73.88 की औसत और 83.12 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं।
राहुल द्रविड़ ने 15 पारियों में 48.23 की औसत से 627 रन और कोहली ने 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जडेजा हैं। उन्होंने 10 मैचों में 25.18 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया।
जहीर खान ने 9 मैचों में 24.53 की औसत और 4.60 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 25.07 की औसत के साथ 14 विकेट चटकाए हैं।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई