Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में खेलेगी अभ्यास मैच- रिपोर्ट
भारतीय टीम को अभ्यास मैच खेलना है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में खेलेगी अभ्यास मैच- रिपोर्ट

Jan 09, 2025
02:59 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम एक अभ्यास मैच भी खेलने वाली है। हालांकि, वह किस टीम के खिलाफ खेलेगी, इसको लेकर अब तक जानकारी नहीं मिली है।

बयान

एक अभ्यास मैच होना तय

स्पोर्ट्स तक को करीबी सूत्र ने बताया, "अभ्यास मैचों की घोषणा अभी नहीं की गई है, प्रशिक्षण सुविधाओं पर काम किया जा रहा है, लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से पहले भारत को अभ्यास के लिए कम से कम 1 मैच दिया जाएगा। टीम अभी तक तय नहीं हुई है।" पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी तो खिताबी मुकाबला दुबई में होगा।

डे-नाइट

सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे 

10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट खेले जाएंगे। अब तक 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। पहली बार साल 1998 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जीता था। आखिरी बार 2017 में इसका आयोजन किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।