मिचेल सैंटनर बने न्यूजीलैंड के वनडे और टी-20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान
मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 टीमों का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है। वह केन विलियमसन की जगह लेंगे, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। सैंटनर का कार्यकाल 28 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से शुरू होगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
देश की कप्तानी करना सम्मान की बात है- मिचेल सैंटनर
सैंटनर ने कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा सम्मान है। जब आप छोटे बच्चे होते हैं तो हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना होता है, लेकिन 2 प्रारूपों में अपने देश का आधिकारिक रूप से नेतृत्व करने का अवसर मिलना बहुत खास है। यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।"
पहले भी कप्तानी कर चुके हैं सैंटनर
मुख्य कप्तानों की गैरमौजूदगी में सैंटनर पहले भी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। सैंटनर ने अब तक 4 वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने एक मुकाबला जीता है और 2 में शिकस्त (बेनतीजा-1) झेली है। इसके अलावा सैंटनर ने 24 टी-20 मैचों में टीम की अगुआई की, जिसमें 13 में टीम को जीत मिली और 9 में हार झेली। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे थे।
2 अलग-अलग कप्तानों में पक्ष में हैं कोच टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के प्रमुख कोच गैरी स्टीड का मानना है कि टेस्ट और सीमित प्रारूप क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना टीम के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने इस बारे में कहा "टॉम लैथम के रूप में हमारे पास एक अनुभवी कप्तान है, जिसने तीनों प्रारूपों में टीम का शानदार नेतृत्व किया है। टॉम पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार काम कर रहे हैं और हम उन्हें उस काम पर ध्यान केंद्रित करने देना चाहते हैं।"
ऐसा है सैंटनर का अंतरराष्ट्रीय करियर
सैंटनर ने अब तक 30 टेस्ट, 107 वनडे और 106 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधत्व किया है। टेस्ट में उन्होंने गेंदबाजी में 74 विकेट और बल्लेबाजी में 1,066 रन (शतक-1) बनाए हैं। अपने वनडे करियर में उन्होंने 108 विकेट लेने के साथ-साथ 1,370 रन बनाए हैं। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने गेंदबाजी में 117 विकेट चटकाये हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 710 रन अपने नाम किए हैं।