
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान लाहौर में कराना चाहता है भारत के मैच, ICC को भेजा प्रस्ताव
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है।
इसके तहत उसने भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में कराने का निर्णय किया है। इसको लेकर उसने इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) को प्रस्ताव भेज दिया है।
हालांकि, वनडे प्रारूप में होने वाले 8 टीमों के इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन इसके फरवरी के मध्य में शुरू होने की संभावना है।
कारण
PCB ने भारत के मैचों के लिए लाहौर ही क्यों चुना?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने चैंपियंस टॉफी के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी को आयोजन स्थलों के रूप में चुना है।
PCB का मानना है कि लाहौर, भारत के बिल्कुल करीब है और टूर्नामेंट के दौरान वहां के लोगों को मैच देखने के लिए पाकिस्तान पहुंचने में परेशानी नहीं होगी।
इसी तरह भारतीय टीम को मैच खेलने के लिए यात्रा नहीं करनी पड़ेगी और सभी खिलाड़ी एक शहर में रहेंगे। इससे सुरक्षा संबंधी सभी चिंताएं दूर हो सकेगी।
संशय
भारत के पाकिस्तान पर जाने पर बना हुआ संशय
इस योजना के बाद भी भारत के अभी चैपिंयन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर संशय बना हुआ है।
इसका कारण दोनों देशों के बीच तनाव और पिछले साल एशिया कप के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान जाने से इनकार करना है। ऐसे में PCB की इस योजना के बाद भी भारत के वहां जाने पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
इसी तरह अभी PCB को अपनी योजना पर ICC की इजाजत मिलने का भी इंतजार करना होगा।
पृष्ठभूमि
पहली बार पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2017 में ओवल में खेले गए फाइनल में भारत को हराया था।
यदि पाकिस्तान इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन करता है तो यह पहली बार होगा, जब उसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी।
इससे पहले साल 2008 में भी पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे स्थानांतरित कर दिया गया था और 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने इसकी मेजबानी की थी।