Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या नहीं होंगे भारत के उपकप्तान, जसप्रीत बुमराह को मिलेगी जिम्मेदारी
बुमराह हो सकते हैं भारतीय टीम के उपकप्तान (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या नहीं होंगे भारत के उपकप्तान, जसप्रीत बुमराह को मिलेगी जिम्मेदारी

Jan 06, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके ठीक बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस बीच खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को 12 जनवरी तक अपनी-अपनी प्रारंभिक टीमें भेजनी है और इस टूर्नामेंट में भारत को नया उपकप्तान देखने को मिलेगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बुमराह 

बुमराह होंगे टीम के उपकप्तान- रिपोर्ट 

बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। वह पीठ की चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होते हैं तो वह टीम के उपकप्तान होंगे। बता दें कि आमतौर पर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली वनडे टीम में हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आते हैं।

बयान 

12 जनवरी तक सभी देशों को ICC के पास अपनी टीमें जमा करनी होंगी  

ICC के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "सभी देशों को 12 जनवरी तक अपनी टीमें जमा करनी होंगी, लेकिन 13 फरवरी तक बदलाव करने की अनुमति होगी। यह टीमों पर निर्भर करता है कि वे उसकी घोषणा करना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जमा की गई टीमों की घोषणा 13 फरवरी को ही करेगी।"

उपकप्तान 

आखिरी बार कौन था भारतीय टीम का उपकप्तान?

आखिरी बार भारतीय टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अगस्त 2024 में वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें हार्दिक नहीं खेले थे। तब रोहित ही टीम की कप्तानी कर रहे थे और शुभमन गिल टीम के उपकप्तान थे। उस सीरीज में बुमराह भी नहीं खेले थे। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के दौरान हार्दिक उपकप्तान थे। हालांकि, उनके चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद केएल राहुल टीम के उपकप्तान बनाए गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 

चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी भारतीय टीम 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो खिताबी मुकाबला लाहौर की जगह दुबई में खेला जाएगा।