LOADING...
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगी इंग्लैंड? अहम खबर आई सामने
अफगान टीम से मैच खेलेगी इंग्लैंड की टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगी इंग्लैंड? अहम खबर आई सामने

Jan 07, 2025
02:15 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मुकाबले के बहिष्कार करने के लिए इंग्लैंड के 160 से अधिक राजनेताओं ने प्रस्ताव रखा था। दरअसल, इंग्लैंड के राजनेताओं का मानना था कि तालिबान शासन द्वारा महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन किया जा रहा है और ऐसे में इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए। अब खबर है कि ECB ने अपने राजनेताओं के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

मामला 

क्या है पूरा मामला?

बहिष्कार का आह्वान लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाज द्वारा लिखे गए एक पत्र के माध्यम से शुरू हुआ था, और इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों और साथियों ने हस्ताक्षर किए थे। पत्र में तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन की निंदा की गई थी। बता दें कि 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से महिलाओं को संगठित खेल खेलने से व्यावहारिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बयान 

अफगान टीम से मैच खेलेगी इंग्लैंड

पत्र के जवाब में ECB के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि बोर्ड महिलाओं और लड़कियों के साथ तालिबान के व्यवहार की 'कड़ी निंदा' करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ कोई मैच निर्धारित नहीं किया गया है। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक, ECB ने स्पष्ट किया कि वह अकेले कदम उठाने की जगह सभी सदस्यों से एकजुट आवाज उठाने के पक्ष में हैं और मैच का बहिष्कार नहीं करेंगे।