भारतीय क्रिकेट टीम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी समेत इन टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा, जानिए पूरा कार्यक्रम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2025 का साल काफी व्यस्त रहने वाला है। आगामी साल में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंट खेले जाएंगे।
इन बहुपक्षीय टूर्नामेंट के अलावा द्विपक्षीय सीरीज में भी टीम हिस्सा लेगी। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा भी करना है।
ऐसे में अगला साल भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोचक रहने वाला है।
इस बीच 2025 में भारतीय टीम के कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
नये साल में सिडनी टेस्ट में खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। हाल ही में भारत को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त मिली थी।
इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है। अब इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी, 2025 से खेला जाएगा।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला यह टेस्ट 2025 में भारतीय टीम का पहला मैच होगा।
इंग्लैंड
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी भारतीय टीम
सिडनी टेस्ट के बाद भारत को अपने घर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 जनवरी से टी-20 सीरीज और 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलनी है।
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद 9 मार्च को फाइनल लाहौर में होगा।
अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो खिताबी मुकाबला लाहौर की जगह दुबई में खेला जाएगा।
10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट खेले जाएंगे।
टेस्ट
इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथे चक्र की शुरुआत जून 2025 में इंग्लैंड दौरे से करेगी।
20 जून, 2025 से हेडिंग्ले में होने वाले टेस्ट के साथ भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होगी।
इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा।
आखिरी में सीरीज के बचे हुए मैच क्रमशः 10 जुलाई (लॉर्ड्स), 23 जुलाई (मैनचेस्टर) और 31 जुलाई (केनिंग्टन ओवल) से खेले जाएंगे।