जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक, जानिए उनके आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार शतकीय पारी (104) खेली है। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। यह लिस्ट-A क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी का पहला शतक है। 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपने 5वें वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेली है। बारिश के कारण पहला वनडे मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही अटल की पारी और साझेदारी?
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और सलामी बल्लेबाज अटल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बना दिए। उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 81.25 की रही। उनके जोड़ीदार अब्दुल मलिक ने उनका साथ खूब निभाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 गेंदों में 191 रन की साझेदारी हुई। अब्दूल 101 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बनाया रिकॉर्ड
अटल और अब्दुल के बीच 191 रन की साझेदारी अब अफगानिस्तान की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए उनकी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
कैसा रहा है अटल का वनडे करियर?
लिस्ट-A करियर में इस मुकाबले से पहले अटल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन था। वनडे क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला इसी साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 44.50 की औसत से 178 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक निकला है और वह अपने वनडे करियर में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
कैसी रही अफगानिस्तान की पारी?
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बल्ले से 30 गेंदों में 29 रन निकले। उन्होंने 4 चौके भी लगाए। जिम्बाब्वे की ओर से न्यूमैन न्याम्हुरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन खर्च किए। ट्रेवर ग्वांडू को मुकाबले में 2 विकेट मिले।