सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में चाहते हैं माइकल वॉन, कहा- पंत के साथ करेंगे कमाल
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने पर जोर दिया है।
उनका मानना है कि सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में शामिल करने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।
बता दें कि सूर्यकुमार इस समय भारत की टी-20 टीम के कप्तान हैं और भारत से सिर्फ एक टेस्ट खेल चुके हैं।
आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
सूर्यकुमार और पंत की जोड़ी बेहतरीन साबित होगी- वॉन
वॉन का मानना है कि गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक सूर्यकुमार, ऋषभ पंत के साथ मध्यक्रम में बेहतरीन जोड़ीदार साबित हो सकते हैं।
उन्होंने क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि सूर्यकुमार में विपक्षी टीम का सामना करने की क्षमता और हुनर है। अगर पंत और सूर्यकुमार दोनों को टीम में शामिल किया जाता है, तो शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे अन्य खिलाड़ी पारंपरिक तरीके से खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।'
कप्तानी
वॉन ने बुमराह की कप्तानी की भी वकालत की
वॉन ने यह भी सलाह दी कि कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में स्थायी रूप से शामिल किया जाना चाहिए और रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के लिए योग्य कप्तान हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं बुमराह को कप्तानी सौंपूंगा और इसका कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पर्थ और सिडनी में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए थे। अगर वह चोटिल नहीं होते तो मुझे ईमानदारी से लगता है कि वे वह सिडनी टेस्ट जीत जाते।'
करियर
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रहे हैं सूर्यकुमार के आंकड़े
सूर्यकुमार ने प्रथम श्रेणी करियर में भी कमाल किया है।
मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार ने 84 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 42.84 की औसत के साथ 5,656 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
उन्होंने भारत की ओर से अपने इकलौते टेस्ट की इकलोती पारी में सिर्फ 8 रन बनाए थे।
पूर्व बयान
हाल ही में क्रिस श्रीकांत ने भी सूर्यकुमार का लिया था नाम
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'मैंने हमेशा कहा है कि शुभमन गिल एक 'ओवररेटेड' खिलाड़ी हैं। जब गिल को इतना मौका मिल रहा है, तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार की टेस्ट में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके पास तकनीक और क्षमता है। हालांकि, उन्हें वनडे-टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर सीमित कर दिया गया है।'