BCCI के संपर्क में है ICC, जल्द आ सकता है टी-20 विश्व कप का निर्णय
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अंतरिम CEO ज्यॉफ एलर्डिस ने कहा है कि यात्रा पर लगे प्रतिबंध ने टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला लेने में मुश्किल बढ़ाने का काम किया है। उनका कहना है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संपर्क में बने हुए हैं और आयोजन को लेकर फैसला BCCI को ही लेना है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक फैसला आ सकता है।
पहले से तय विंडो में कराना है इवेंट का आयोजन- ICC CEO
इंडिया टुडे के मुताबिक एलार्डिस ने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट का आयोजन पहले से तय किए गए विंडो के आधार पर ही करना है। उन्होंने आगे कहा, "प्लानिंग करने के लिए हमें निश्चितता चाहिए और कोरोना महामारी के कारण ग्लोबल इवेंट होस्ट करने में इसकी ही सबसे अधिक समस्या आ रही है। यात्रा संबंधित प्रतिबंध लगे हैं। दूसरे देश में प्रवेश करना और रुकने की व्यवस्था करना भी कठिन है।"
इस महीने के अंत में बोर्ड लेगा निर्णय
एलार्डिस ने आगे बताया कि उन्हें मैच शेड्यूल बनाने और अन्य तैयारियों के लिए इस बात की निश्चितता की जरूरत है कि इवेंट का आयोजन कहां किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "इस महीने के अंत में बोर्ड इस पर फैसला ले सकता है। हम रोजाना BCCI से बातचीत कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां हम मैचों के शेड्यूल को फाइनल कर सकते हैं। बजट और अन्य चीजों का भी ध्यान रखना है।"
होस्ट का निर्णय लेने के लिए सभी सदस्यों की ली जाएगी राय
एलार्डिस ने कहा कि यदि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होता है तो इससे पहले इसमें हिस्सा लेने वाले सभी देशों को राजी किया जाएगा। उन्होंने कहा, "ICC के सारे निर्णय बोर्ड द्वारा लिए जाते हैं और इसमें सभी सदस्य देशों के रिप्रजेंटेटिव मौजूद रहते हैं। मैच कहां खेले जाएंगे इस बारे में निर्णय लेने के लिए ICC बोर्ड हमेशा अपने सदस्यों की राय लेता है।"
भारत में ही टी-20 विश्व कप आयोजन की कोशिश में है BCCI
BCCI लगातार कोशिश कर रही है कि वे टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में करा ले जाएं। इसके लिए जल्द ही मुंबई में मीटिंग भी होने वाली है। ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मैदानों की संख्या को घटाकर नौ से सात किया जा सकता है। भारत के कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं और अब रोजाना तकरीबन 60,000 नए मामले आ रहे हैं।