वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: आखिरी टी-20 जीतकर वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज, ऐसा रहा मुकाबला
एंटीगा में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। अंतिम मुकाबला जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने दिनेश चंदीमल (54*) की बदौलत 131/4 का स्कोर खड़ा किया था जिसे वेस्टइंडीज ने सात विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
चंदीमल और बंदारा ने की 85 रनों की अविजित साझेदारी
श्रीलंका ने 10 के स्कोर पर ही अपना पहला और 27 के स्कोर तक तीसरा विकेट गंवा दिया था। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी 46 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए थे। दिनेश चंदीमल (54*) और आशेन बंदारा (44*) के बीच हुई अविजित 85 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका 131 के स्कोर तक पहुंचा था। बंदारा ने धीमी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों का सामना किया।
अच्छी शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने गंवाए विकेट
स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 6.5 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे और आसानी से मैज जीतते दिख रहे हैं। हालांकि, मैच ने करवट ली और टीम ने 12वें ओवर तक 75 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। क्रिस गेल 20 गेंदों में 13 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद क्लीन बोल्ड हुए। कप्तान किरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके।
लगातार विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी वेस्टइंडीज
95 के स्कोर पर पांचवां और 105 के स्कोर पर ही छठा एवं सातवां विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि वेस्टइंडीज के लिए मुकाबला जीतना कठिन हो जाएगा। बाएं हाथ के स्पिनर लक्षण संदकन ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर रोवमैन पॉवेल और ड्वेन ब्रावो का विकेट हासिल किया। संदकन ने अपने ओवर में केवल 17 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए थे और वेस्टइंडीज पर दबाव बढ़ाया था।
ऐलन ने तीन छक्के लगाकर दिलाई वेस्टइंडीज को जीत
आखिरी दो ओवर्स में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। फैबिएन ऐलन ने तीन छक्के लगाकर 19वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी। ऐलन ने छह गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली।
अच्छी नहीं रही दिग्गजों की लंबे समय बाद वापसी
लगभग दो साल बाद टी-20 टीम में वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए वापसी ज्यादा अच्छी नहीं रही। वह तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके और इसके लिए उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया। आठ साल बाद टीम में वापस बुलाए गए तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने दो मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया। उन्होंने छह ओवर्स में 38 रन खर्च करते हुए वह विकेट हासिल किया।