भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच 14 मार्च से अहमदाबाद में शुरु होने जा रही टी-20 सीरीज काफी धमाकेदार होने वाली है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों देशों के दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेने वाले हैं। जब दो बड़े देशों के बीच क्रिकेट सीरीज खेली जाती है तो सीरीज में जरूर कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनते हैं। एक नजर ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर जो इस टी-20 सीरीज के दौरान बन सकते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 85 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 79 पारियों में 50.48 की औसत के साथ 2,928 रन बनाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सीरीज में 72 रन बनाने के साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 25 अर्धशतक और सबसे अधिक 265 चौके भी लगाए हैं।
सबसे तेज 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं मलान
इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 855 रन बनाए हैं। उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरा करने के लिए केवल 145 रनों की जरूरत है। इस सीरीज में यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (26 पारी) के नाम दर्ज है।
1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पांचवें इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं बेयरेस्टो
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 932 रन बनाए हैं। 68 रन बनाने के साथ ही वह टी-20 में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने वाले वह इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज होंगे।
भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए खेले 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। वह 50 मैचों में 59 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह टी-20 सीरीज की टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में चहल के पास सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनने का मौका रहेगा।
सीरीज में ये अन्य रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस सीरीज में वह एमएस धोनी (8) को पछाड़कर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं। कुल मिलाकर कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और वह इस मामले में भी धोनी (14) को पछाड़कर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टी-20 खेलने वाले भारतीय बन सकते हैं।