टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से सीरीज खेल सकता है भारत
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप का आयोजन साल के अंत में भारत में खेला जाना है, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आयोजन की योजना बना रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये दोनों देश अक्टूबर में टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
टी-20 सीरीज के लिए दोनों देश से बातचीत चल रही है- सूत्र
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप से पहले द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलने भारत आ सकते हैं। दोनों देश से बातचीत चल रही है और इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकि है। बोर्ड के मुताबिक विश्व कप की तैयारियों के लिए यह जरूरी है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।"
बता दें पिछले साल मार्च में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज स्थगित हो गई थी।
टी-20 क्रिकेट
विश्व कप से पहले इन टी-20 सीरीज/टूर्नामेंट में खेल सकेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाडी, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज के बाद अप्रैल-मई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे।
इसके बाद भारतीय टीम जून-जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी और वहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप से ठीक पहले अक्टूबर में भारतीय टीम टी-20 सीरीज के लिए, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। हालांकि, अभी शेड्यूल पर आधिकारिक मुहर लगना बाकि है।
टी-20 विश्व कप
दूसरी बार होगा भारत में टी-20 विश्व कप
भारतीय टीम ने 2007 के बाद से टी-20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में टीम अपने घर में होने वाले विश्व कप में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत अब तक एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारत टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।
बता दें इससे पहले साल 2016 का टी-20 विश्व कप भारत में ही खेला गया था।
लेखा-जोखा
इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहा है भारत
इस समय इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है।
तीन मैचों के बाद इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है।
सीरीज का चौथा टी-20 मैच 18 मार्च को खेला जाएगा, जो सीरीज के परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।
इसके बाद आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाना है।