
इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज का प्रसारण पाकिस्तान में नहीं होगा, जानिए कारण
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की ठीक समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन-20 मैच खेले जाएंगे।
इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज का प्रसारण पाकिस्तान में नहीं किया जा सकेगा।
दरअसल, भारतीय कंपनियों के पास दक्षिण एशियाई देशों में प्रसारण के अधिकार हैं और पाकिस्तानी कैबिनेट ने लाइव टेलिकास्ट के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
बयान
करार नहीं होने के चलते पाकिस्तान में मैचों का प्रसारण नहीं होगा- फवाद
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को इस बारे में मीडिया से बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) ने सरकार से मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था।
फवाद ने कहा, "दोनों भारतीय कंपनियों का दक्षिण एशिया में प्रसारण का अधिकार है और हम भारतीय कंपनी के साथ कोई बिजनेस नहीं करेंगे। ऐसे में करार नहीं होने के चलते पाकिस्तान में मैचों का प्रसारण नहीं होगा।"
बयान
राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय कंपनियों का प्रस्ताव ठुकराया- फवाद
फवाद ने कहा कि भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाने की कार्यवाई की है, तब से हमारे बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।
उन्होंने कहा, "जब तक उस कार्यवाई (धारा 370) को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।"
इसके अलवा फवाद ने यह भी कहा कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) से संपर्क करने के बाद हम बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम
पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
पाकिस्तान 8-20 जुलाई के बीच इंग्लैंड में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा।
वनडे सीरीज के मुकाबले 8, 10 और 13 जुलाई को खेले जाएंगे। पहला वनडे कार्डिफ में जबकि दूसरा और तीसरा क्रमशः लॉर्ड्स और एजबेस्टन में होना है।
वहीं टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 जुलाई को होंगे।
पहला टी-20 नाटिंघम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः हेडिंग्ले और मैनचेस्टर में होगा।
टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है पाकिस्तान की टीम
वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और उस्मान कादिर।
टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अरशद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर।
जानकारी
टी-20 टीम में चुने गए मोईन खान के बेटे आजम
पाकिस्तान ने अनकैप्ड आजम खान को टी-20 टीम में शामिल किया है। बता दें आजम पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर मोइन खान के बेटे हैं। उन्होंने अब तक अपने टी-20 करियर में 157.41 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए हैं।