भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन चुनने में कोहली को मिलेंगी ये चुनौतियां
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है। भारत ने 3-1 से यह सीरीज अपने नाम की है। अब 12 मार्च से दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है।
दोनों ही देशों ने टी-20 सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव काफी कठिन होने वाला है।
#1
ओपनिंग जोड़ी के लिए करनी होगी माथापच्ची
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज में भारत ने शिखर धवन और केएल राहुल से ओपनिंग कराई थी। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण रोहित शर्मा ने टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।
रोहित अब टीम में वापस आ चुके हैं और फॉर्म में होने के कारण उनका खेलना तय है। रोहित को ओपनिंग में वापस लाने पर टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग जोड़ी के लिए माथापच्ची करनी होगी क्योंकि धवन और राहुल की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
#2
राहुल के लिए जगह बनाना होगा मुश्किल
केएल राहुल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, लेकिन अब ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार खुद को साबित किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत की वापसी होने पर राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों जगह भरने पर राहुल को टीम में फिट करना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती होगी।
#3
ऑलराउंडर्स का चयन भी रहेगा पेचीदा
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, टी-20 सीरीज में उनका खेलना लगभग तय है।
वाशिंग्टन सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और फॉर्म को देखते हुए वह भी मौका पाने के हकदार हैं। अक्षर पटेल भी टीम में मौजूद हैं तो ऑलराउंडर्स का चयन भी पेचीदा होने वाला है।
#4
तेज गेंदबाजों को लेने के लिए भी लगाना होगा काफी दिमाग
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2019 के बाद से भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। टी-20 सीरीज की टीम में वह सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं तो उन्हें मौका मिलने की गुंजाइश काफी ज्यादा है।
टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और वह भी प्लेइंग इलेवन में आने के तगड़े हकदार रहेंगे। शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और दीपक चाहर की मौजूदगी से तेज गेंदबाजी विभाग का चुनाव भी कठिन होगा।