
भारत बनाम इंग्लैंड: भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरु होने में केवल दो दिनों का समय बचा हुआ है। दोनों देशों के खिलाड़ी इस सीरीज के लिए नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। दोनों देशों के बीच 2018 के बाद पहली बार टी-20 मैच खेले जाएंगे।
कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में धुंआधार पारी खेली है।
एक नजर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई टॉप-5 टी-20 पारियों पर।
#1
युवराज ने खेली ऐतिहासिक पारी
2007 टी-20 विश्व कप के दौरान भारत और इंग्लैंड पहली बार टी-20 फॉर्मेट में भिड़े थे। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर्स में 155 रन बना चुका था और युवराज सिंह ने मैदान में कदम रखा।
युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास बना दिया था और इसी दौरान उन्होंने केवल 12 गेंदों में टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था।
#2
नाबाद शतक लगाकर राहुल ने दिलाई भारत को जीत
जुलाई 2018 में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर में ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया था।
पहला विकेट गिरने के बाद मैदान में आए केएल राहुल ने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 54 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाते हुए भारत को 18.2 ओवर्स में ही जीत दिला दी थी।
#3
ब्रिस्टल में चला रोहित का बल्ला
ब्रिस्टल में हुए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय (67) की बदौलत 198 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए पहला विकेट 21 के स्कोर पर ही गंवाया था।
इसके बाद रोहित शर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए और भारत को सात विकेट से जीत दिलाई थी। हार्दिक पंड्या ने भी अंत में केवल 14 गेंदों में नाबाद 33 रन बना दिए थे।
#4
रैना की धुंआधार पारी से भारत ने पार किया 200 का आंकड़ा
2017 में बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। चार के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गंवाने के बाद सुरेश रैना ने भारत की पारी को संभाला था।
रैना ने 45 गेंदों में 63 रनों की खूबसूरत पारी खेली थी जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए थे और 75 रन से जीत दिलाई थी।
#5
कोहली की अच्छी पारी के बावजूद भारत को मिली तीन रन से हार
2014 में बर्मिंघम में खेले गए इकलौते टी-20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 का स्कोर बनाया था। इयोन मोर्गन ने 31 गेंदों में 71 रनों की धुंआधार पारी खेली थी।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत के लिए युवा विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। कोहली ने 41 गेंदों में 66 रन बनाए थे और उनकी पारी में नौ चौके तथा एक छक्का शामिल था। इंग्लैंड ने तीन रन से मैच जीता था।