
इंग्लैंड में लोग मेरे उच्चारण का मजाक उड़ाते थे, रंगभेद का हुआ था शिकार- फारुख इंजीनियर
क्या है खबर?
हाल ही में इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन के निलंबित होने के बाद से क्रिकेट में रंगभेद का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड में रंगभेद का सामना करने की बात कही है।
इंजीनियर ने कहा कि जब उन्होंने लंकाशायर ज्वाइन किया था तब उन्हें रंगभेद का शिकार होना पड़ा था और लोग उनके उच्चारण का मजाक बनाते थे।
बयान
लोग मेरे उच्चारण का मजाक उड़ाते थे- इंजीनियर
इंजीनियर ने कहा कि जब वह पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे थे तब लोग सवाल करते थे कि मैं भारत से हूं?
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने लंकाशायर ज्वाइन किया था तब एक-दो मौकों पर मैंने रंगभेदी टिप्पणियां झेली थीं। कुछ व्यक्तिगत नहीं था, लेकिन मेरे भारत के होने के कारण ऐसा हुआ था। लोग मेरे उच्चारण का मजाक उड़ाते थे। मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर गर्व महसूस करता था।"
तल्ख टिप्पणी
अब पैसों के लिए वे हमारे जूते चाट रहे हैं- इंजीनियर
इंजीनियर ने यह भी कहा कि पहले हम उनके लिए तुच्छ भारतीय थे, लेकिन एक बार IPL शुरु हुआ तो वे हमारे आगे-पीछे घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे यह जानकर आश्चर्य होता है कि केवल पैसों के लिए वे हमारे जूते चाट रहे हैं। हालांकि, मेरे जैसे लोग जानते हैं कि उनका असली रंग क्या है। भारत एक ऐसा देश है जहां कुछ महीनों के लिए आकर बिना खेले भी लोग पैसे बना लेते हैं।"
करियर
ऐसा रहा है इंजीनियर का क्रिकेटिंग करियर
1961 से 1975 के बीच इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2,611 रन बनाए जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक की बदौलत 114 रन बनाए हैं।
इंजीनियर ने अपने करियर में 335 फर्स्ट-क्लास मैचों में 13,436 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 69 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 160 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं।
ओली रॉबिंसन
एक दशक पुराने ट्वीट्स के कारण बैन हुए हैं रॉबिंसन
लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करते ही रॉबिंसन के एक दशक पुराने ट्वीट्स वायरल हो गए जिसमें उन्होंने रंगभेदी और लिंगभेदी टिप्पणियां की थीं। उन्होंने पहले मैच के दौरान ही अपने उन ट्वीट्स के लिए सबसे मांफी भी मांग ली थी।
हालांकि, पहला टेस्ट खत्म होने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया। रॉबिंसन ने पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे।