
मई में होगी दो नई IPL टीमों की नीलामी, 2022 से खेलेंगी 10 टीमें- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की समाप्ति के बाद से ही लीग में टीमों की संख्या बढ़ाने पर बात चल रही थी और अब अगले सीजन से लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने निर्णय लिया है कि मई में इस सीजन के फाइनल स्टेज के दौरान दो नई टीमों की नीलामी कराई जाएगी। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ने बीते शनिवार को मीटिंग की थी।
बयान
मई में होगी नई टीमों की नीलामी- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक BCCI सूत्र ने PTI से कहा, "10 टीमों का IPL अगले साल से शुरु होगा और इसके लिए नीलामी और नई फ्रेंचाइजियों को लाने की प्रक्रिया इस साल मई में पूरी की जाएगी।"
सूत्र ने यह भी बताया कि एक बार नई टीमें फाइनल हो जाती हैं तो वे अपने काम शुरु कर सकती हैं क्योंकि पूरा तालमेल बैठाने के लिए उन्हें अधिक समय चाहिए होगा।
IPL 2021
इसी सीजन में नई टीम जोड़ने की चल रही थी बात
IPL 2020 की समाप्ति के बाद तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया था कि IPL 2021 में ही टीमों की संख्या बढ़ाकर नौ की जाएगी। हालांकि, अगला सीजन शुरु होने में बेहद कम समय बचे होने के कारण इस निर्णय को अमल में नहीं लाया गया था।
कोरोना वायरस के कारण पिछला सीजन भी प्रभावित रहने के कारण BCCI नहीं चाहती थी कि नई टीम लाने में जल्दबाजी की जाए।
टीम
लीग में खेल चुकी हैं 10 और नौ टीमें
2008 में IPL की शुरुआत आठ टीमों वाली लीग के रूप में हुई थी। 2011 में दो नई टीमों ने लीग में हिस्सा लिया और उस सीजन कुल 10 टीमें खेली थीं।
इसके बाद अगले दो सीजन में टीमों की संख्या घटकर नौ हो गई। 2014 से ही IPL में आठ टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम एक ही सीजन खेल सकी थी जिसके बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया था।
IPL 2021
09 अप्रैल से शुरु होगा IPL 2021
IPL 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल से होगी और इसका फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। इस सीजन के आयोजन के लिए BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें मुंबई भी शामिल है।
सभी टीमें ग्रुप स्टेज में चार मैदानों में मुकाबले खेलेंगी। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 मैच होस्ट करेंगे। दिल्ली और अहमदाबाद को आठ-आठ मैच मिले हैं। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सीजन का प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।