Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट में ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट में ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Jun 10, 2021
01:16 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 10 जून से डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा मैच 18 जून से इसी मैदान पर खेला जाएगा। पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जाने वाली यह आखिरी सीरीज है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं ज्यादा मैच

अब तक हुए आमने-सामने के मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से प्रोटियाज टीम ने 18 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज सिर्फ तीन टेस्ट ही जीत सकी है। इसके अलावा सात टेस्ट ड्रा रहे हैं। विशेष रूप से कैरिबियाई टीम ने अप्रैल 1992 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

क्या आप जानते हैं?

11 सालों बाद दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है वेस्टइंडीज

दोनों टीमों ने जनवरी 2015 से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भाग नहीं लिया है। जून 2010 के बाद पहली बार कैरेबियाई टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है। प्रोटियाज टीम ने वेस्टइंडीज में छह मैच जीते हैं और दो टेस्ट हारे हैं।

प्रदर्शन

मौजूदा टीम से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 48.03 की औसत से 183 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में, केमार रोच ने 5/81 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ आठ विकेट झटके हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान बनाए गए डीन एल्गर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 72.33 की अविश्वसनीय औसत से 217 रन बनाए हैं।

अंकतालिका

WTC में ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले यह आखिरी सीरीज होगी। वेस्टइंडीज तीन जीत और छह हार (दो ड्रॉ) के साथ छठे स्थान पर काबिज है। दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका सिर्फ तीन मैच जीतकर कैरेबियाई टीम से पीछे सातवें पायदान पर है। WTC के अंतर्गत प्रोटियाज टीम ने सबसे अधिक टेस्ट (8) गंवाए हैं। मेहमान टीम आगामी सीरीज में अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।

टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी दक्षिण अफ्रीका

दोनों टीमें आखिरी बार टेस्ट सीरीज में जनवरी 2015 में आमने-सामने थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला की कप्तानी में वो सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले आठ मैचों में अजेय रही है। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज में प्रोटियाज टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम विजयरथ को रोकने का प्रयास करेगी।